नई दिल्ली, मई 22 -- आज Borana Weaves IPO बंद हो रहा है। कंपनी के आईपीओ का साइज 144.89 करोड़ रुपये है। कंपनी आईपीओ के जरिए 67 लाख शेयर जारी किए जाएंगे। इस आईपीओ को 146.88 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। रिटेल कैटगरी में आईपीओ को 195.65 गुना, क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए 85.53 गुना और एनआईआई के लिए 237.06 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। बता दें, Borana Weaves आईपीओ 20 मई को खुला था। वहीं, 22 मई यानी आज बंद हो रहा है। बीएसई और एनएसई में कंपनी लिस्टिंग 27 मई को प्रस्तावित है।क्या है लॉट साइज? Borana Weaves IPO का प्राइस बैंड 216 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया था। कंपनी 69 शेयरों का एक लॉट बनाया था। जिसकी वजह से निवेशकों को कम से कम 14,145 रुपये का दांव लगाना पड़ा। यह भी पढ़ें- इस डिफेंस स्टॉक के हाथ लगा Rs.25000 करोड़ का काम, शेयरों में ...