महाराजगंज, नवम्बर 22 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा उपभोक्ताओं को राहत देने के उद्देश्य से बिजली बिल राहत योजना 2025-26 लागू की गई है। प्रबन्ध निदेशक, पावर कारपोरेशन लखनऊ के आदेश के अनुसार यह योजना तीन चरणों में संचालित होगी। पहला चरण एक से 31 दिसम्बर 2025, दूसरा एक से 31 जनवरी 2026 तथा तीसरा एक से 28 फरवरी 2026 तक चलेगा। बिजली वितरण खंड निचलौल के एक्सइएन देवेंद्र सिंह ने बताया कि विद्युत वितरण खण्ड निचलौल में एलएमवी-1 (घरेलू-2 किलोवाट तक) एवं एलएमवी-2 (वाणिज्यिक-1 किलोवाट तक) श्रेणी के नेवर पेड और लांग अनपेड उपभोक्ताओं को इस योजना का विशेष लाभ मिलेगा। योजना के तहत पंजीकरण कराने पर उपभोक्ताओं को पंजीकरण तिथि तक के विलम्बित भुगतान सरचार्ज में 100 प्रतिशत छूट दी जाएगी। इसके साथ ही 31 मार्च 2025 तक क...