नई दिल्ली, नवम्बर 6 -- फिजी में भारतीय कारोबारी को एक ऐसा अनुभव हुआ जिसने उनके जीवन की सोच ही बदल दी। दरअसल, बिजनेसमैन नव शाह ने उबर कैब बुक की थी और जैसे ही कार में बैठे तो उन्होंने बुजुर्ग ड्राइवर को देखा। शाह ने 86 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति से सामान्य बातचीत शुरू की। इस दौरान शाह को बुजुर्ग व्यक्ति ने जो बताया वो हैरान करने वाला था। बुजुर्ग ड्राइवर ने बताया कि वह कैब एक खास मकसद से चलाते हैं। वह एक सफल व्यवसायी हैं और उनकी कंपनी का सालाना टर्नओवर 175 मिलियन डॉलर (करीब 1,450 करोड़ रुपये) से अधिक है।कितना बड़ा है कारोबार बातचीत के दौरान बुजुर्ग व्यक्ति ने शाह को बताया कि उनके परिवार का फिजी में बड़ा कारोबार हैं। इनमें 13 ज्वेलरी स्टोर्स, छह रेस्तरां, एक क्षेत्रीय अखबार, चार सुपरमार्केट और एक परफ्यूम की थोक-खुदरा कंपनी शामिल है। बुजुर्ग ड्रा...