एटा, नवम्बर 8 -- गरीब एवं मेधावी छात्र-छात्राओं के पठन-पाठन में सहयोग के लिए राष्ट्रीय आय एवं योग्यता परीक्षा का आयोजन जनपद में रविवार प्रात: 10 से तीन बजे तक होगा। परीक्षा आयोजन के लिए जनपद में चार केन्द्र बनाए गए हैं। जहां पर परीक्षा में पंजीकृत आठवीं कक्षा के छात्र-छात्राएं सहभागिता करेंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक डा. इंद्रजीत सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा रविवार को जनपद के चार परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होगा। परीक्षा के लिए शहर में राजकीय बालिका इंटर कालेज शांतिनगर एटा, श्री गांधी स्मारक इंटर कालेज एटा, जीटी रोड स्थित महारानी लक्ष्मीबाई बालिका इंटर कालेज एटा, प्रिंटिस गर्ल्स इंटर कालेज एटा केन्द्र बनाए गए हैं। जहां पर प्रात: 10 बजे से तीन बजे तक परीक्षा का आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि इन चार केन्द्रों पर जन...