बेगुसराय, नवम्बर 5 -- बलिया, एक संवाददाता। गुरूवार की सुबह सात बजे से शाम के 6 बजे तक बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर 145 साहेबपुर कमाल विधानसभा क्षेत्र में मतदान होगे। जिसको लेकर बुधवार को दिनभर डिस्पैच सेंटर बलिया प्रखंड के पीडीएसके कॉलेज परिसर से पोलिंग कर्मियों को निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ सुश्री तरणिजा के द्वारा ब्रीफिंग कर मतदान सामाग्री एवं ईबीएम के साथ पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया। यह शिलशिला दिनभर चलता रहा। इस दौरान डीएम तुषार सिंगला एवं एसपी मनीष कुमार के साथ प्रेक्षक दिलीप कप्से व एसडीओ सुश्री तरणिजा ने डिस्पैच सेन्टर पर पहुंचकर जायजा लिया। साथ ही मतदान कर्मियों को आवश्यक निर्देश भी दिये गये। मौके पर डीएम तुषार सिंगला ने कहा कि मतदान कर्मियों को मतदान सामग्री एवं ईबीएम के साथ रबाना कर दिया गया। उन्होंने बताया कि 145 साहेबप...