अलीगढ़, अगस्त 6 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। ब्रिटिश हुकुमत में बनी गर्वमेंट प्रेस की एतिहासिक इमारत की भव्यता जल्द ही दिखाई देगी। अलीगढ़ विकास प्राधिकरण इस भव्य इमारत के सौन्दर्यीकरण का प्रस्ताव तैयार कर रहा है। सौन्दर्यीकरण के साथ ही इमारत में प्राधिकरण कार्यालय भी संचालित करने का प्लान है। वर्ष 1879 में घंटाघर के निकट 37 एकड़ भूमि पर गवर्नमेंट प्रेस की स्थापना की गई थी। यह मुख्यत: डाक से जुड़ी सामग्र्री की छपाई की प्रेस थी। अलीगढ़ को प्रेस के लिए चुने जाने की मुख्यत: दो वजहें थीं। एक, डाक विभाग की यहां वर्कशॉप पहले से हुआ करती थी। दो, इस स्थान से पोस्टल स्टॉक डिपो तक पहुंचने की सुविधाएं बेहतर थीं। इसके भवन की निर्माण शैली यूरोपियन है। खासियत यह है कि छपाई खाना व बाइंडिंग ब्लॉक में बिना बिजली भी पर्याप्त रोशनी रहती है। मुख्य हॉल में साम...