नई दिल्ली, अगस्त 29 -- IPO News Updates: एआरसी इंसूलेशन आईपीओ (ARC Insulation IPO) की शेयर बाजार में शानदार लिस्टिंग हुई है। एनएसई एसएमई में कंपनी की लिस्टिंग 16 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 145 रुपये पर हुई है। हालांकि, लिस्टिंग के बाद कंपनी के शेयरों में नरमी देखने को मिली। 5 प्रतिशत की गिरावट के बाद कंपनी के शेयरों का भाव 137.75 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था। बता दें, कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड 119 रुपये से 125 रुपये प्रति शेयर तय किया है। कंपनी ने 1000 शेयरों का एक लॉट बनाया है। एक रिटेल निवेशकों को कम से कम 2 लॉट पर दांव लगाना पड़ा। जिसकी वजह से निवेशकों को 2,38,000 रुपये का इंवेस्टमेंट करना पड़ा था।21 अगस्त को खुला था आईपीओ यह एसएमई आईपीओ रिटेल निवेशकों के लिए 21 अगस्त को खुला था। कंपनी के आईपीओ का साइज 41.19 करोड़ रुपये का है। कंपनी...