नई दिल्ली, सितम्बर 28 -- पुरुषों और महिलाओं के लिए फ्लेवर्ड कंडोम बनाने वाली कंपनी अनोंदिता मेडिकेयर शेयर बाजार में धमाल मचाए हुए है। कंपनी के शेयरों ने एक महीने से कम में ही निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। आईपीओ में अनोंदिता मेडिकेयर के शेयर का दाम 145 रुपये था। कंपनी के शेयर 26 सितंबर 2025 को 339 रुपये पर बंद हुए हैं। अनोंदिता मेडिकेयर के शेयर 1 सितंबर 2025 को बाजार में लिस्ट हुए हैं। अनोंदिता मेडिकेयर के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई 417.90 रुपये है। कंपनी के आईपीओ पर 300 गुना से ज्यादा दांव लगा था। शानदार रही कंपनी के शेयरों की लिस्टिंगअनोंदिता मेडिकेयर के शेयर 1 सितंबर को बाजार में लिस्ट हुए थे। कंपनी के शेयर 275 रुपये पर बाजार लिस्ट हुए। लिस्टिंग वाले ही दिन कंपनी के शेयर उछाल के साथ 289.25 रुपये पर बंद हुए। अनोंदिता मेडिकेयर का आ...