नई दिल्ली, दिसम्बर 5 -- Penny Stock: 10 रुपये से कम के पेनी स्टॉक रामा स्टील ट्यूब्स ने पांच साल में 1441 पर्सेंट का छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। रामा स्टील ट्यूब्स के शेयर 5 साल में 64 पैसे से बढ़कर 9.86 रुपये पर पहुंच गए हैं। हालांकि, पिछले कुछ महीनों से कम के शेयर दबाव में हैं। रामा स्टील ट्यूब्स के शेयर पिछले 6 महीने में 25 पर्सेंट से अधिक टूटे हैं। कंपनी ने अपने शेयरधारकों को दनादन बोनस शेयर बांटे हैं। साथ ही, मल्टीबैगर कंपनी दो बार अपने शेयर का भी बंटवारा कर चुकी है। दनादन 2 बार बांटे हैं बोनस शेयरस्मॉलकैप कंपनी रामा स्टील ट्यूब्स (Rama Steel Tubes) साल 2016 से अपने शेयरधारकों को 3 बार बोनस शेयर बांट चुकी है। हालांकि, कंपनी ने पिछले दो साल में दनादन 2 बार बोनस शेयर बांटे हैं। रामा स्टील ट्यूब्स ने जनवरी 2023 में 4:1 के रेशियो में बोनस ...