मधुबनी, नवम्बर 17 -- हरलाखी,एक संवाददाता। भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 48वीं वाहिनी जयनगर की सी समवाय कंपनी जानकीनगर के जवानों ने रविवार की देर रात तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 1440 बोतल, कुल 432 लीटर नेपाली शराब के साथ तीन मोटरसाइकिल को भी बरामद कर लिया। एसएसबी ने यह कार्रवाई बॉर्डर पीलर संख्या 277(46) से 3 किलोमीटर भारतीय सीमा क्षेत्र के दायरे में छतौनी चौक के निकट की है। सहायक उप निरीक्षक हरबंस लाल ने बताया कि वे अपनी टीम के साथ सीमा चौकी जानकीनगर से सीमा चौकी देवधा की ओर नियमित रात्रि गस्ती पर निकले थे। बासोपट्टी थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज की गई है फरार तस्कर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...