सिमडेगा, मई 8 -- जलडेगा, प्रतिनिधि। प्रखंड के जीईएल चर्च लम्बोई में गुरुवार को दृढ़ीकरण संसकार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समारोह में कुल 144 युवक युवतियों ने दृढ़ीकरण संस्कार लेकर अपने जीवन को मसीही जीवन के लिए समर्पित किया। कार्यक्रम में मुख्य अनुष्ठाता के रुप में पादरी उज्जवल केरकेट्टा उपस्थित थे। उन्होंने दृढ़ीकरण लेने वाले युवक युवतियों को बाइबल का पाठ कराया। उन्होंने कहा कि दृढ़ीकरण संस्कार युवाओं को प्रभु येसु मसीह से जोड़ता है। उन्होंने युवाओं को प्रतिदिन प्रार्थना के लिए समय निकालने की अपील की। साथ ही बुराईओं से दूर रहने का आह्वान किया। उन्होंने बाईबल में निहित वचनों को भी युवाओं के समक्ष रखा। कार्यक्रम में युवाओं से मौखिक परीक्षा भी ली गई। जिसमें उतीर्ण होने वाले परीक्षार्थियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। पुरस्कृत ...