चतरा, दिसम्बर 5 -- प्रतापपुर, निज प्रतिनिधि। कुंदा बीडीओ सह प्रभारी सीडीपीओ साकेत कुमार सिंहा शुक्रवार को कुंदा औरं प्रतापपुर प्रखंड के सेविकाओं के साथ एक बैठक किए। बैठक में उपस्थित आंगनबाड़ी सेविकाओं को कई आवश्यक निर्देश दिए गए। साकेत कुमार सिंहा ने बताया कि प्रतापपुर प्रखंड और कुंदा प्रखंड के लगभग 144 आंगनबाड़ी सेविकाओं को बच्चों के बीच वितरण करने के लिए स्वेटर उपलब्ध करा दिया गया है। सभी सेविकाओं को अपने-अपने आंगनबाड़ी केंद्र में पढ़ने वाले बच्चों को स्वेटर वितरण करने का निर्देश दिया गया है। ताकि इस कड़ाके की ठंड में केन्द्र में आने वाले बच्चे बच्चियों को ठंड से बचाव हो सके। सीडीपीओ ने सभी सेविकाओं को केन्द्र को समय पर खोलने और आईसीडीएस के द्वारा उपलब्ध कराए गए समाग्रीयों को बच्चों के बीच सही से वितरण करने का भी निर्देश दिया गया है। इसके अल...