अररिया, मार्च 7 -- जोकीहाट । (एस) जोकीहाट थाना पुलिस ने गुरुवार को एनएच 327 ई पर काकन टॉल टेक्स के पास एक पिकअप वेन से 142. 5 लीटर विदेशी शराब बरामद किया। इसके साथ ही पुलिस ने वाहन के चालक व खलासी को गिरफ्तार कर लिया। जिन्हें पुछताछ के बाद न्यायिक हिरासत मे भेज दिया है। गिरफ्तार चालक प्रेम कुमार मुजफ्फरपुर जिले के करजा थाना क्षेत्र के रौतनिया गांव का रहने वाला है जबकि खलासी अवधेश कुमार शामिल है। यह जानकारी देते हुए जोकीहाट थाना के थानेदार राजीव कुमार झा ने बताया कि टॉल टेक्स के पास वाहन चेकिंग चल रहा था। इस दौरान पिकअप वेन की तालाशी ली गई। जिसमें 142.5 लीटर विदेशी शराब बरामद किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...