लातेहार, मार्च 22 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह प्रखण्ड कार्यालय में अबुआ आवास की सूची में गलत जाति अंकित होने से लगभग 142 लाभुक आवास के लाभ से वंचित हो गए। बताया जाता है कि जब अबुआ आवास के लिए रजिस्ट्रेशन हो रहा था ,तो उस उक्त लाभुको ने उस समय फॉर्म आदि कागजात में ठीक ढंग से जाति को अंकित किया था । जब प्रखण्ड कार्यालय में उन लाभुको की सूची तैयार की जा रही थी, तो इस दौरान उक्त सूची में उतने लाभुको के नाम के सामने दूसरा जाति अंकित कर दिया गया था। जिस कारण उन्हें अबुआ आवास आवंटित नहीं हो सका। लाभुको ने जाति सुधरवाने के लिए काफी प्रयास भी किया था ,लेकिन नतीजा सिफर रहा। इधर पीएम आवास के ब्लॉक कॉर्डिनेटर दीपक कुमार ने बताया कि उन लाभुको को भी पीएम आवास का लाभ देने के लिए सर्वे किया जा रहा है। तकनीकी गड़बड़ी के कारण उन लाभुको की जाति सूची में गल...