सीतामढ़ी, फरवरी 16 -- शिवहर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में 142 करोड़ की लागत से 88 ग्रामीण सड़कों के निर्माण की मंजूरी मिली है। सड़कों के निर्माण से ग्रामीण क्षेत्रों में आवागमन सुगम होगा। जिससे ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को काफी फायदा होगा। डीपीआरओ आफताब करीम ने बताया कि मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क उन्नयन योजना के तहत ग्रामीण सड़कों के सुदृढ़ीकरण एवं प्रबंधन कार्यक्रम के तहत जिले के 88 ग्रामीण सड़कों के पुनर्निर्माण, उन्नयन एवं नवीकरण की मंजूरी मिली है। कुल 130.336 किलोमीटर लंबी सड़कों का निर्माण 142 करोड़ रुपए की लागत से कराए जाने की प्रशासनिक स्वीकृति मिल चुकी है। इस योजना से ग्रामीण सड़कों की गुणवत्ता में सुधार होगा। जिससे आवागमन सुगम बनेगा एवं क्षेत्रीय विकास को गति मिलेगी। जिन सड़कों के निर्माण की स्वीकृति मिली है। उसमें सबसे अधिक तरियानी प्रखंड ...