बिहारशरीफ, अक्टूबर 6 -- 141 साल की विरासत, नए अंदाज़ में - मुन्नालाल महेशलाल आर्य एंड संस ज्वेलर्स का पुनः भव्य उद्घाटन फोटो: मुन्नालाल: बिहार शरीफ के रांची रोड स्थित मुन्नालाल महेशलाल आर्य एंड संस ज्वैलर्स के प्रथम तल का उद्घाटन करते निर्देशक प्रेम प्रकाश आर्य, मुन्नालाल रस्तोगी, अतुल रस्तोगी व शहर के गणमान्य अतिथि। बिहारशरीफ। मुन्नालाल महेशलाल आर्य एंड संस ज्वेलर्स, बिहारशरीफ ने रविवार को अपने नवनिर्मित शोरूम का ऐतिहासिक शुभारंभ किया। नगर के रांची रोड स्थित प्रतिष्ठान की विरासत 141 वर्षों पुरानी है, जिसे रविवार को शहर के गणमान्य अतिथियों अरविंद कुमार सिंह, डॉ श्याम बिहारी, समाजसेवी व प्रसिद्ध बिजनेसमैन दिलीप कुमार, आशीष रंजन, राहुल देव, महानचंद सरस्वती समेत अन्य विशिष्टजनों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर और फीता काटकर विधिवत श...