बिहारशरीफ, सितम्बर 29 -- 141 सालों का विश्वास, विरासत और भव्यता की नई शुरुआत: मुन्नालाल महेशलाल फोटो: मुन्नालाल: बिहारशरीफ के रांची रोड स्थित मुन्नालाल महेशलाल आर्य एंड संस ज्वेलर्स में गोल्ड, डायमंड, प्लैटिनम फ्लोर पर खरीदारी करते ग्राहक। बिहारशरीफ। नालंदा, नवादा एवं शेखपुरा जिले की सबसे बड़ी शोरूम अब ग्राहकों को लग्जरी एक्सपीरियंस देगी। शहर के रांची रोड स्थित 25 लाख संतुष्ट ग्राहक परिवारों के भरोसे के साथ बिहारशरीफ की सबसे पुरानी गहनों की धरोहर मुन्नालाल महेशलाल आर्य एंड संस ज्वेलर्स के निदेशक अतुल रस्तोगी ने बताया कि 5 अक्टूबर रविवार को नवीनतम एवं अत्याधुनिक आभूषण शोरूम का भव्य उद्घाटन होगा। समारोह में आप पहले से ज्यादा आरामदायक खरीदारी का आनंद ले सकेंगे। ग्राहकों की डिमांड पर नए लक्ज़री फ्लोर पर 10 हजार से ज्यादा न्यू कलेक्शन की नयी रे...