सासाराम, अक्टूबर 5 -- डेहरी, एक संवाददाता। तिलौथू प्रखंड क्षेत्र में भीषण बारिश के बाद बाढ़ की तबाही से जहां लोगों में अफरा-तफरी का माहौल रहा। वहीं दूसरे दिन जल स्तर में कमी होने के बाद से लोगों ने राहत की सांस ली है। दर्जनों गांव में घुसा बाढ़ का पानी तुतही नदी के रास्ते से सोन नदी में चला गया। जिससे अवरुद्ध मार्ग खुल गए और खेतों में भरा पानी भी निकल गया। बताया जाता है कि बाढ़ के कारण 141 एकड़ में लगी सब्जी फसलों को नुकसान पहुंचा है। वहीं 16 मकान ध्वस्त हुए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...