नई दिल्ली, मार्च 1 -- न्यमेरोज मोटर्स (Numeros Motors) ने अपना मल्टी-यूटिलिटी इलेक्ट्रिक स्कूटर डिप्लोस मैक्स (Diplos Max) लॉन्च किया है। कंपनी ने इस स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत 112,199 रुपए तय की है। पर्सनल मोबिलिटी में कंपनी के लिए ये पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर भी है। ये कंपनी के फ्लैगशिप डिप्लोस प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3.7 kWh की कैपेसिटी का लिथियम बैटरी पैक मिलता है। कंपनी का दावा है कि ये सिंगल चार्ज में 140Km की ड्राइविंग रेंज देगा। कंपनी ने डिप्लोस मैक्स को सेफ्टी, ट्रस्ट और स्टेबिलिटी को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया है। कंपनी के मुताबिक, इस इलेक्ट्रिक व्हीकल टेस्ट में एक नया स्टैंडर्ड स्टैब्लिश करते हुए 13.9 मिलियन किलोमीटर की दूरी तय करते हुए भारत का सबसे बड़ा ईवी पायलट टेस्ट किया है। ये कई तरह के कम्यूट्स के...