नई दिल्ली, सितम्बर 29 -- - मुखर्जी नगर के निकट ढाका में हुआ डीयू के इंस्टीट्यूशन ऑफ एमिनेंस छात्रावास सह आवासीय ब्लॉक का भूमि पूजन -332.83 करोड़ रुपए की लागत से बनेगा भवन, 1436 विद्यार्थियों को मिलेगी आवासीय सुविधा: प्रो. योगेश सिंह नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता दिल्ली विश्वविद्यालय लंबे समय से छात्रावास की कमी से जूझ रहे विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है। राजधानी में शिक्षा के लिए देशभर से आने वाले छात्रों को अकसर निजी मकानों या पीजी आवासों पर निर्भर रहना पड़ता है, जिससे न केवल उनकी आर्थिक स्थिति पर बोझ पड़ता है बल्कि पढ़ाई पर भी असर पड़ता है। इसी कमी को दूर करने के उद्देश्य से विश्वविद्यालय ने बड़ा कदम उठाया है। डीयू के इंस्टीट्यूशन ऑफ एमिनेंस परियोजना के तहत मुखर्जी नगर के पास ढाका परिसर में बनने वाले छात्रावास सह आवासीय ब्लॉक का भूमि पू...