हाथरस, मई 10 -- पिछले सत्रों में लगातार पोर्टल पर बच्चों का नामांकन कम होने पर बीएसए की ओर से नाराजगी जाहिर की गई। जनपद के 140 विद्यालयों के हेड मास्टरों व इंचार्ज प्रधानाध्यापकों को नोटिस देकर बीएसए ने जबाव मांगा है। यू डायस पोर्टल के जरिए बच्चों की छात्र संख्या अपलोड की जाती है। यदि बच्चा परिषदीय विद्यालय से पास आउट होने के बद माध्यमिक विद्यालय में चला जाए। या कोई बच्चा बीच में अपनी पढ़ाई छोड़ दें। तो पोर्टल से उस बच्चे की जानकारी नहीं हटाई जाती। जिस वजह से अब परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। परिषदीय विद्यालयों में पिछले सत्रों की अपेक्षा में कम होने वाली छात्रों की जानकारी आखिर कहा चली गई। अब बीएसए ने ऐसे 140 विद्यालयों को चिन्हित करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किये है। जल्द से जल्द शिक्षकों को अपने...