नई दिल्ली, जनवरी 13 -- एक यूट्यूब वीडियो दुनियाभर में चर्चा का विषय बना हुआ है। यह कोई आम वीडियो नहीं है। इस वीडियो की लंबाई 140 साल जितनी है। @ShinyWR नाम के चैनल पर यह वीडिओ 5 जनवरी 2026 को अपलोड हुआ था। दिलचस्प बात यह है कि इस वीडियो को 2.5 मिलियन (25 लाख) से ज्यादा बार देखा जा चुका है और इस पर 32 हजार से ज्यादा कॉमेंट भी हैं। इसे करीब 2 लाख लोगों ने लाइक भी किया है। वीडियो में कोई विजुअल या ऑडियो नहीं है।'आओ, मुझसे नर्क में मिलो' वीडियो के थंब पर इसका ड्यूरेशन 140 साल दिख रहा है, लेकिन प्ले बटन पर क्लिक करते ही यह 12 घंटे का हो जाता है। वीडियो का डिस्क्रिप्शन भी अजीब और डराने वाला है। यह अरबी सिंबल्स में लिखा गया है, जिसका ट्रांसलेट करने पर मतलब 'आओ, मुझसे नर्क में मिलो' (Come, meet me in hell) है। वीडियो के स्क्रीनशॉट अन्य सोशल मीडिय...