सीतामढ़ी, जून 29 -- सीतामढ़ी। जिले में कैंसर के प्रति जन जागरुकता को बढ़ावा देने और समय रहते संभावित रोगियों की पहचान के उद्देश्य से सदर अस्पताल, सीतामढ़ी में शनिवार को एक निःशुल्क स्वास्थ्य एवं कैंसर जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 140 लोगों की जांच की गई, जिनमें से दो मरीज कैंसर पीड़ित पाए गए जबकि सात संदिग्ध मामलों की पहचान की गई। इन सभी संदिग्ध मरीजों को आगे की चिकित्सीय जांच और इलाज के लिए रेफर किया गया है। शिविर में मुख्य रुप से ओरल कैंसर (मुख), ब्रेस्ट कैंसर (स्तन) और सर्वाइकल कैंसर (गर्भाशय ग्रीवा) की जांच की गई। कैंसर मुक्त अभियान के तहत कार्यक्रम का किया जा रहा आयोजन: कार्यक्रम की अगुवाई कर रहे कैंसर सर्जन डॉ. वी. पी. सिंह ने बताया कि यह शिविर राज्य सरकार के कैंसर मुक्त बिहार अभियान के तहत आयोजित किया गया है। उन्होंन...