लखनऊ, अगस्त 25 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता राजकीय डिग्री कॉलेजों में खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए मेजर ध्यानचंद मिशन शुरू किया गया है। पिछले वर्ष राजकीय डिग्री कॉलेजों में खेल संसाधनों को बढ़ाने के लिए इस मिशन के तहत 171 राजकीय डिग्री कॉलेजों को धन दिया गया था। जिसका मकसद यह है कि विद्यार्थी पढ़ाई के साथ-साथ खेल में भी अपना भविष्य संवार सकें। खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं के लिए अच्छे खिलाड़ी तैयार करने को यह पहल की गई है। कुल 171 में से 140 डिग्री कॉलेज अभी तक बजट खर्च नहीं कर पाए हैं। अब उच्च शिक्षा विभाग की ओर से इन डिग्री कॉलेजों को नोटिस जारी की गई है। उनसे खेल सामग्री खरीदने के लिए दिए गए बजट का ब्योरा मांगा गया है। सभी कॉलेजों को खेल सामग्री खरीदने के लिए कुल 1.71 करोड़ रुपये की धनराशि दी गई थी। जिसमें से म...