कुशीनगर, फरवरी 26 -- कुशीनगर। मोतीचक ब्लाक के वरवां बावन स्थित गुंजेश्वर उपाध्याय कन्या महाविद्यालय में 140 छात्रों में स्मार्टफोन का वितरण किया गया। मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख मोतीचक अर्चना सिंह ने कहा कि स्मार्टफोन से तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा मिला है, जो निश्चित रूप से बच्चों के कॅरियर को सुधारने में सहायक होगा। प्रबंधक शीला त्रिपाठी ने आगंतुकों के प्रति आभार जताया। इस मौके पर एसएन त्रिपाठी, चन्द्रपाल कन्नौजिया, देव मिश्र, अभिषेक तिवारी, प्रधानाचार्य सम्पूर्णानन्द तिवारी, राजेश आर्य, संजीव श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...