बिहारशरीफ, मई 8 -- 140 किमी रफ्तार से राजगीर-कोडरमा रेलखंड पर चल सकेंगी रेलगाड़ियां शीघ्र बिहार-झारखंड को जोड़ने वाले तिलैया-कोडरमा रेलखंड पर शुरू होगी रेलों की आवाजाही बाढ़ एनटीपीसी को झारखंड से कोयला लाने में 100 किमी शॉर्ट रूट मिलेगा 140 किमी प्रति घंटा की गति से ट्रेन चलाने का किया ट्रायल फोटो : रेल जीएम : बख्तियारपुर-राजगीर-तिलैया रेलखंड का गुरुवार को विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण करते ईस्ट-सेंट्रल रेलवे के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह व अन्य। राजगीर/बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान टीम। बख्तियारपुर-राजगीर-तिलैया से कोडरमा होते हुए बानादाग तक अब 140 की गति से रेलगाड़ियां चल सकेंगी। इसके चालू होने से शीघ्र बिहार-झारखंड को जोड़ने वाले तिलैया-कोडरमा रेलखंड पर रेलों की आवाजाही शुरू होगी। ऐसे में बाढ़ एनटीपीसी को झारखंड से कोयला लाने में 100 किलोमीटर कम दूरी ...