मुंगेर, दिसम्बर 16 -- जमालपुर, निज प्रतिनिधि। एशिया प्रसिद्ध रेल इंजन कारखाना जमालपुर का भविष्य उज्ज्वल है। देश का पहला और सबसे पुराना होने के बावजूद आधुनिकता के दौड़ में आगे हैं। आने वाले दिनों में इस कारखाना का सर्वांगीण विकास के लिए 140 करोड़ राशि खर्च होंगे। यह बातें पूर्व रेलवे कोलकाता के प्रधान मुख्य अभियंता (प्रींसिपल चीफ इंजीनियर) विक्रम गुप्ता ने अपने दो दिवसीय दौरे के क्रम में मंगलवार को जमालपुर वर्कशॉप का निरीक्षण करते हुए कहीं। पीसीई विक्रम गुप्ता ने सीडब्लूएम विनय कुमार वर्णवाल के साथ कारखाना परिसर स्थित बीटीसी शॉप, डब्लूआरएस टू, कसनब बॉगी, बीएलसी शॉप, क्रेन शॉप सहित हेरीटेज व दौलतपुर रेलवे कॉलोनी और मुंगेर पंटूल का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि कारखाने में नई-नई मशीनों का सेटअप किया जा रहा है। कम समय में गुणवत्तापूर्ण उत्पादन...