एटा, अप्रैल 22 -- पूर्व राज्यसभा सांसद हरनाथ सिंह यादव ने एक्स पर लिखा है कि न्यायपालिका में कोलेजियम सिस्टम लोकतंत्र में विद्यमान राजतंत्र का सर्वोत्तम उदाहरण है। उन्होंने कहा कि जब हिंदू पक्ष वक्फ बोर्ड के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट गया तो सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हाईकोर्ट जाओ, सीधे यहां क्यों आ गए। हिंदू पक्ष की 140 याचिकाएं अलग-अलग हाईकोर्ट में घूम रही हैं, धूल चाट रही हैं। जब नए वक्फ कानून के खिलाफ मुस्लिम पक्ष सुप्रीम कोर्ट गया तो हाईकोर्ट जाने का आदेश नहीं दिया बल्कि खुद ही सुनवाई कर करने लगे। वक्फ कानून के समर्थन में छत्तीसगढ़, उत्तराखंड,हरियाणा, असम, राजस्थान और महाराष्ट्र की सरकारों ने सर्वोच्च न्यायालय में याचिकाएं डाली। परंतु उन्हें किसी को भी सूचीबद्ध नहीं किया। संसद देश के 140 करोड़ लोगों की आवाज का केंद्र बिंदु है। सत्तापक्ष जन आका...