हाथरस, जनवरी 1 -- हाथरस, संवाददाता। जनपद में लोक निर्माण विभाग सड़कों का नव निर्माण, विशेष मरम्मत, चौड़ीकरण, सुदृढ़ीकरण और सेतु निर्माण के काम कराएगा। इसके लिए विभाग को शासन से 140 करोड़ रुपये से ज्यादा की स्वीकृति मिल गई है और काम शुरू करने के लिए 32 करोड़ रुपये की धनराशि भी जारी कर दी गई है। जल्दी ही इस धनराशि से जिले के ग्रमीण इलाके की सड़कों के नव निर्माण का काम शुरू कर दिया जाएगा। विभाग ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं। जनपद में लोक निर्माण विभाग की कई सड़कें जर्जर हैं। इनकी मरम्मत के लिए लगातार विभाग की ओर से शासन को बजट के लिए पत्राचार किया जा रहा था, लेकिन बजट जारी नहीं होने के कारण सड़कों की स्थिति और खराब हो रही थी। वर्तमान में जिले में करीब 150 सड़कों की स्थिति अधिक खराब होने के कारण इनका काम रुका पड़ा था। 6 लघु सेतु का करीब 10...