गाजीपुर, दिसम्बर 4 -- जखनिया। स्थानीय तहसील परिसर में 91 लिप्टिस पेड़ों की नीलामी प्रक्रिया पूरी कर ली गई। तीसरी बार आयोजित नीलामी में गाजीपुर के राम अवतार कुशवाहा की ओर से लगाए गए 14 लाख 54 हजार रुपये के उच्चतम बोली को स्वीकृति दी गई। बोली स्वीकृत होने के बाद एक चौथाई राशि जमा करने पर तहसीलदार ने पेड़ों की कटाई की अनुमति प्रदान की। गौरतलब है कि पूर्व में हुई नीलामी में बोलीकर्ताओं द्वारा जमानत राशि जमा न करने पर प्रक्रिया निरस्त करनी पड़ी थी। इस बार पांच लोगों ने बोली लगाई, जिनमें सर्वाधिक बोली लगाने वाले को नीलामी दी गई। नीलामी प्रक्रिया के दौरान तहसीलदार ज्ञानेंद्र यादव, नायब तहसीलदार अनुराग यादव सहित राजस्व कर्मी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...