मधुबनी, सितम्बर 19 -- बाबूबरही, निज संवाददाता। मुरहदी पंचायत अंतर्गत बलाटी और मैनाडीह के सोनी नदी घाटों पर मंगलवार को ग्रामीण कार्य विभाग जयनगर डिविजन द्वारा 14 करोड़ 50 लाख की लागत से बनने वाले दो आरसीसी पुलों का शिलान्यास स्थानीय विधायक मीना कामत ने किया। दोनों घाटों पर लंबे समय से पुल की मांग हो रही थी। पुल बनने से न सिर्फ बलाटी और मैनाडीह के ग्रामीणों को, बल्कि बाबूबरही व खजौली प्रखंड क्षेत्र के बेला, पकरियाटोल, चंद्रडीह सहित दो दर्जन से अधिक गांवों के लोगों को लाभ होगा। हाट-बाजार, थाना, अस्पताल और अन्य आवश्यक कार्यों में सहूलियत मिलेगी। शिलान्यास समारोह में विधायक ने लोगों को पुलों के फायदे गिनाते हुए दोनों घाटों को पक्की सड़कों से जोड़ने और मेन रोड से कनेक्टिविटी सुनिश्चित करने का भरोसा दिया। इसके लिए ग्रामीणों ने समर्थन में नारे लगाए।...