गिरडीह, मार्च 9 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। 14 लाख 26 हजार 100 रुपए की ठगी किये जाने का एक मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में मुफस्सिल थाना में बिहार के समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के समर्था गावं निवासी राहुल कुमार सिंह की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। प्राथमिकी में पश्चिम बंगाल के पश्चिम बर्द्धमान जिले के मोचीपारा थाना क्षेत्र के तनवी अपार्टमेंट बागुनआरा निवासी विशाल राय, उसके सहयोगी राहुल मिश्रा एवं मनतोस को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। ये सभी मिलकर प्रियांशी इंटरप्राइजेज के नाम से कंपनी चलाते हैं। वहीं राहुल सिंह मेटल वेब मिनरल्स के नाम से व्यवसाय करते हैं। मुफस्सिल पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। कैसे हुई ठगी: राहुल का कहना है कि विशाल राय उनका पूर्व परिचित है। फोन पर उसका सिल्को मैनेजनेस जिगिंग चिप्स 42 रूपये प्र...