मथुरा, जनवरी 16 -- नगर निगम मथुरा वृंदावन द्वारा कराए जाने वाले विकास कार्यों को रफ्तार देने के लिए महापौर विनोद अग्रवाल ने 14 करोड़ 16 लाख रुपए की लागत से 94 निर्माण कार्यों की स्वीकृति दी है। विभिन्न वार्डों में होने वाले विकास कार्यों में सीसी सड़क, इंटरलॉकिंग, नाली निर्माण, पंप हाउस आदि सम्मिलित हैं। इसके अलावा वार्ड संख्या 37 एवं वार्ड संख्या 55 में पार्क निर्माण एवं सौंदर्यकरण कार्य स्वीकृत किया गया है। वार्ड 3 व वार्ड 5 में सामुदायिक भवन एवं बारात घर की भी स्वीकृति दी गई है। महापौर विनोद अग्रवाल ने बताया कि नगर निगम मथुरा-वृंदावन में जल निकासी और सौंदर्यीकरण के लिए वृहद योजना तैयार की गई है। अवस्थाना विकास निधि के अंतर्गत प्राप्त धनराशि से मथुरा-वृंदावन रोड पर बिरला मंदिर से पागल बाबा मंदिर के बीच श्रीकृष्ण भक्ति स्तंभों का निर्माण...