मेरठ, अप्रैल 27 -- मेरठ, प्रमुख संवाददाता। असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा के चलते 16-17 अप्रैल को स्थगित हुई चौ.चरण सिंह विवि की परीक्षाएं अब 14-15 मई को पूर्व निर्धारित पाली एवं केंद्रों पर होंगी। 16 अप्रैल के पेपर 13 मई और 17 अप्रैल के पेपर 14 मई को होंगे। हालांकि विवि की नई तिथियों पर फिर से संकट मंडराने लगा है। पूर्व महामंत्री अंकित अधाना के अनुसार 14-15 मई को यूपी टीजीटी की परीक्षा भी है। हजारों छात्रों टीजीटी में शामिल होंगे। ऐसे में ये छात्र सीसीएसयू के पेपर कैसे दे पाएंगे। छात्रों ने समय रहते प्रस्तावित तिथियां बदलते हुए संशोधित कार्यक्रम जारी करने की अपील की है। ------- कल से शुरू होंगी एनईपी परीक्षाएं सीसीएसयू से संबद्ध कॉलेजों में कल यानी 28 अप्रैल से बीए, बीकॉम, बीएससी एनईपी सम सेमेस्टर परीक्षाएं दो पालियों में शुरू होंगी। श...