जामताड़ा, जुलाई 11 -- 14 हजार 505 छात्र- छात्राओं के बीच होगा साइकिल वितरण जामताड़ा,प्रतिनिधि। समाहरणालय सभागार में डीसी रवि आनंद की अध्यक्षता में जिला स्तरीय साइकिल वितरण, अनुमोदन एवं अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें वित्तीय वर्ष 2025-26 में प्रखंडवार अध्ययनरत अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, ओबीसी एवं माइनॉरिटी वर्ग के छात्र छात्राओं की जानकारी ली। इस संदर्भ में बताया गया कि कुल 7228 छात्र एवं 7277 छात्रा अष्टम वर्ग में अध्ययनरत हैं, जिन्हें साइकिल वितरण किया जाना है। जिसके स्वीकृति विचार विमर्श के उपरांत समिति के द्वारा दी गई। डीसी ने साइकिल वितरण योजना के तहत अहर्ता की जानकारी ली। समिति के द्वारा सर्वसम्मति से कुल 14505 छात्र छात्राओं के साइकिल वितरण को अनुमोदित किया गया। वही डीसी ने योजना के तहत सभी क्राइटेरिया का शत प्रतिशत...