गाजीपुर, दिसम्बर 3 -- मऊ, संवाददाता। नियमित टीकाकरण सत्रों के माध्यम से पूरे दिसंबर में टीका उत्सव मनाया जाएगा। इसके माध्यम से शून्य से पांच वर्ष के बच्चों और गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जाएगा। बच्चों को बारह प्रकार की बीमारियों से बचाने के लिए पांच साल में सात बार टीकाकरण जरूरी है। जिले में 14 हजार से अधिक बच्चों का टीकाकरण होगा। इनको पोलियो, डिप्थीरिया और खसरा आदि बीमारियों से बचाव के लिए टीका लगेगा। अभियान की सफलता के लिए आशा, एएनएम को जिम्मेदारी सौंपी गई है। पर्यवेक्षण के लिए अधिकारियों को भी नामित किया गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. संजय गुप्ता ने बताया कि टीका उत्सव की सभी गतिविधियां यूविन पोर्टल के माध्यम से संचालित की जाएंगी। पूर्व में पंजीकृत सभी बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा, अपंजीकृत को भी पंजीकृत करते हुए उनका टीकाकरण स...