नोएडा, जून 24 -- नोएडा । गौतमबुद्धनगर में सामान्य, अनूसूचित जन जाति और पिछड़ा वर्ग के 14,317 छात्र-छात्राओं के बैंक खातों में छात्रवृति और फीस प्रतिपूर्ति के 42 करोड़ रुपये पहुंच गए हैं। अभी 250 छात्रों के आवेदन लंबित हैं। उनको तीसरे चरण में लिया जाएगा। पात्रता पूरी नहीं करने वाले 1861 आवेदन निरस्त हुए थे। जिला समाज कल्याण अधिकारी सतीश कुमार ने बताया कि सामान्य वर्ग के 7025 छात्र-छात्राओं ने छात्रवृति और फीस प्रतिपूर्ति के लिए आवेदन किया था। इनमें 1861 के आवेदन रद्द हो गए थे। उनमें कमियां और पात्रता पूरी नहीं की गई। अब तक दो चरणों में सामान्य वर्ग के 4914 बच्चों के बैंक खातों में फीस प्रतिपूर्ति और छात्रवृति के 1.70 करोड़ रुपये पहुंच गए है। वहीं, अन्य पिछडा वर्ग के 9403 छात्र-छात्राओं के पात्रता पूरी करने पर 40.31 करोड़ रुपये छात्रवृति और...