मिर्जापुर, अप्रैल 22 -- मिर्जापुर, संवाददाता । देहात कोतवाली क्षेत्र के खजुरी गांव निवासी मुबारक अहमद उर्फ गुड्डू ने सोमवार एसएसपी को पत्रक सौंप जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। पत्रक के माध्यम से गुड्डू ने बताया कि मुर्गा बेचने का काम करता हूं। 18 अप्रैल की सुबह लगभग साढ़े ग्यारह बजे असलहा से लैस होकर तीन से चार लोग हरिहरपुर गांव स्थित दुकान पर आए। कहाकि तुम्हारे खाते में 14 हजार करोड़ रुपए आया है। इसमें से मुझे भी पैसे चाहिए। जबकि 14 हजार करोड़ रुपए के बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं थी। इतना कहने पर मनबढ़ों ने गाली गलौज देना शुरु कर दिया। विरोध करने पर असलहा सटाकर जान से मारने की धमकी दी। किसी तरह लघुशंका के बहाने भागकर अपनी जान बचाई। मनबढ़ जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। पैसा नहीं मिला तो दोबारा आएंगे और तुम्हारे लड़के को उठा ले...