लखनऊ, अगस्त 13 -- यूपी के रामपुर में बर्ड फ्लू तेजी से फैल रहा है। बुधवार को करीब 14 हजार और मुर्गियों की मौत हो गई। दो दिन पहले दो पोल्ट्री फार्म में छह हजार मुर्गियां मर चुकी थीं। मृत मुर्गियों को जेसीबी से गड्ढा खोदकर दबाया जा रहा है। इसे लेकर सीएम योगी ने भी अफसरों को लापरवाही न बरतने और सतर्कता का निर्देश दिया है। सीएम योगी ने बुधवार को संबंधित विभागों को त्वरित और समन्वित कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संरक्षित पशु-पक्षियों की सुरक्षा प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसी भी स्तर पर लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि प्रदेश के सभी प्राणी उद्यानों, पक्षी विहारों, नेशनल पार्कों, वेटलैंड क्षेत्रों और गो-आश्रय स्थलों में सुरक्षा उपायों को और मजबूत किया जाए। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की गाइड...