छपरा, जुलाई 23 -- छपरा, एक संवाददाता। छपरा नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 1 में 14 सौ फीट लंबा नाला निर्माण के लिए बुधवार को शिलान्यास किया गया। मालूम हो कि वार्ड 01 स्थित अजायब गंज के लोग 25 सालों से जल जमाव से जूझ रहे थे जिनके लिए आज खुशी का दिन है । वर्तमान वार्ड पार्षद रेशमा खातून के प्रयास से अजायब गंज शिव मंदिर चौमुखा से टोला के आगे तक मुख्य नाला का निर्माण कार्य शुरू होगा। उक्त नाला के निर्माण पर लगभग 3,87,0661 रुपए खर्च किए जाएंगे। शिलान्यास जाकिर शाह के द्वारा किया गया। मौके पर वार्ड पार्षद रमाकांत सिंह डब्लू व अन्य लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...