लखनऊ, दिसम्बर 7 -- 33 जिलों में पांच साल तक के 1.33 करोड़ बच्चों को पल्स पोलियो की ड्रॉप 14 से 22 दिसंबर के बीच पिलाई जाएगी। इस दौरान सघन पल्स पोलियो अभियान चलेगा। लखनऊ समेत सभी चिह्नित जिलों में स्वास्थ्य टीमें घर-घर जाकर बच्चों को पोलियोरोधी खुराक देंगी। राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. अजय गुप्ता ने बताया कि उत्तर प्रदेश को पोलियो मुक्त हुए 15 वर्ष हो चुके हैं और राज्य में आखिरी पोलियो का मामला 21 अप्रैल 2010 को फिरोजाबाद में मिला था। पाकिस्तान और अफगानिस्तान जैसे पड़ोसी देशों में आज भी पोलियो संक्रमण बना हुआ है। संक्रमण का पुनः खतरा न बढ़े, इसलिए हर वर्ष प्रदेश में पल्स पोलियो अभियान चलाकर बच्चों को सुरक्षा दी जाती है। अभियान के पहले दिन 44,726 पोलियो बूथ स्थापित किए जाएंगे। इसके बाद 14 से 22 दिसंबर के बीच 29,360 टीमें और 10,686 पर्यवेक्ष...