बिहारशरीफ, अक्टूबर 4 -- 14 से शुरू होगा भगवान महावीर का निर्वाण महोत्सव पावापुरी में सत्रहभेदी पूजा से होगा शुभारंभ महोत्सव में देश-विदेश के जैन श्रद्धालुओं का लगेगा जमावड़ा फोटो : पावापुरी महावीर-पावापुरी में भगवान महावीर स्वामी की निर्वाण भूमि जैन श्वेतांबर मंदिर। पावापुरी, निज संवाददाता। भगवान महावीर स्वामी के 2551वें निर्वाण महोत्सव की शुरुआत 14 अक्टूबर से पावापुरी के जैन श्वेतांबर मंदिर में होगी। यह महोत्सव 22 अक्टूबर तक विविध धार्मिक अनुष्ठानों और भक्ति कार्यक्रमों के साथ मनाया जाएगा। इसका शुभारंभ परंपरागत सत्रहभेदी पूजा से होगा। यह जैन परंपरा में अत्यंत पवित्र मानी जाती है। इस अवसर पर श्रद्धालु भगवान महावीर के जीवन, उपदेशों और उनके अहिंसा-सत्य के संदेश को नमन करते हुए आत्मिक शांति की कामना करेंगे। महोत्सव में देश-विदेश के जैन श्रद्...