मुरादाबाद, नवम्बर 17 -- ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के आह्वान पर नॉर्दर्न रेलवे मेंस यूनियन के सदस्य धरने पर बैठे हैं। रेलवे स्टेशन स्थित लाबी के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे कर्मचारी मांगे पूरी न होने तक आंदोलन का ऐलान कर रहे हैं। कर्मचारी नेता कुंवर सुहेल खालिद, मनोज शर्मा, आई वन एडिशन सहित अन्य वक्ता सरकार पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं। धरना स्थल पर कर्मचारियों ने कहा कि हमारे आंदोलन को देखते हुए रेलवे बोर्ड में बैठक शुरू हो गई है। जब तक हमारी 14 सूत्रीय समस्याओं का समाधान नहीं हुआ। तब तक हम विरोध प्रदर्शन करते रहेंगे। संगठन के मंडल अध्यक्ष मनोज शर्मा ने कहा कि मंडल के 10 केंद्रों पर हजारों की संख्या में रेलवे कर्मचारी विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...