अमरोहा, मई 2 -- उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की जिला इकाई के बैनर तले जिलाध्यक्ष यशपाल सिंह के नेतृत्व में प्रांतीय आह्वान पर गुरुवार को एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन बीएसए कार्यालय पर किया गया। प्रदर्शन के बाद मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन बीएसए डा.मोनिका को सौंपा गया। जिलाध्यक्ष यशपाल सिंह ने कहा कि मांगों में मुख्य रूप से एक अप्रैल 2005 के बाद नियुक्त सभी शिक्षकों को पुरानी पेंशन बहाल करने, पुरानी पेंशन आदेश निर्गत करने, वर्षों से लंबित पदोन्नती की प्रक्रिया को प्रारंभ करने, अंर्तरजनपदीय स्थानांतरण शीघ्र करने, शिक्षकों के सामान्य स्थानांतरण करने के आदेश जारी करने, सामूहिक बीमा धनराशि बढ़ाकर दस लाख रुपये करने आदि शामिल हैं। जिला मंत्री मुकेश चौधरी ने कहा कि शिक्षकों की तमाम लंबित मांगों की समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारी रूचि नहीं ले ...