बक्सर, सितम्बर 9 -- मंचन ऐतिहासिक किला मैदान के विशाल रामलीला मंच पर होगा आयोजन दिन में श्रीकृष्ण लीला और रात्रि में श्रीरामलीला का होगा दिव्य मंचन बक्सर, निज संवाददाता। श्रीरामलीला समिति बक्सर द्वारा ऐतिहासिक किला मैदान के रामलीला मंच पर आयोजित 22 दिवसीय विजयादशमी महोत्सव का भव्य शुभारंभ रविवार 14 सितम्बर जितिया पर्व के दिन होगा। जिसमें दिन में श्रीकृष्ण लीला और रात में श्रीरामलीला का दिव्य मंचन होगा। कार्यक्रम का उद्घाटन बसांव पीठ के पीठाधीश्वर स्वामी अच्युत प्रपन्नाचार्यजी महाराज एवं श्रीराम-जानकी मंदिर के महंत राजाराम शरणदासजी महाराज संयुक्त रुप से करेंगे। समिति के सचिव बैकुण्ठनाथ शर्मा ने बताया कि इस वर्ष भी विजयादशमी महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। महोत्सव में वृंदावन की प्रसिद्ध लीला मंडली श्रीराधा माधव रासलीला एवं रामलीला मंडल के स...