मुंगेर, सितम्बर 3 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि/सुजीत मिश्रा। 10 अगस्त को सीएमआर(चावल) आपूर्ति की तिथि समाप्त होने के बाद भी जिले के सात पैक्सों के द्वारा 14.768 लॉट यानी 428.272 टन बिहार राज्य खाद्य निगम को दिया जाना बांकी है। दो बार तिथि बढ़ाए जाने के बाद भी शत-प्रतिशत सीएमआर जमा नहीं होने पाने की स्थिति में केन्द्र सरकार की ओर से शत-प्रतिशत सीएमआर जमा नहीं करने वाले पैक्सों को 14 सितंबर तक का एक और मौका दिया गया है। इस साल जिले में किसानों से समर्थन मूल्य पर 60.988 टन धान खरीद का लक्ष्य मिला था। जिसमें 60 सहकारी समितियों के जरिए 7528 किसानों से 56.747 टन धान की खरीद की गई। सहकारिता विभाग की ओर से निबंधित किए गये पांच राईस मिलों से धान की मिलिंग कराकर 15 जून तक 38,948.79 टन (सीएमआर) चावल राज्य खाद्य निगम(एफएससी)को उपलब्ध कराना था। लेक...