लातेहार, नवम्बर 6 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह बस स्टैंड मोड़ के पास निर्मित करीब 50 सरकारी दुकानों का लगभग 14 साल से एग्रीमेंट नहीं हो पाया है। दुकानदार काफी परेशान हैं। एग्रीमेंट नहीं होने से वह दुकानों का किराया भी सरकार को नहीं दे पा रहे हैं। दुकानदार किराया देने के लिए तैयार हैं , लेकिन कोई अधिकारी उनकी दुकानों का एग्रीमेंट करने में रुचि नहीं ले रहे हैं। दुकानदार शुभम, उपेंद्र, गुड्डू आदि दुकानदारो ने बताया कि वर्ष 2011 में पूर्व सांसद इंदरसिंह नामधारी के द्वारा निर्मित इन सरकारी दुकानों का आवंटन किया था और दुकान संचालित करने के लिए उन्हें उनके हिस्से की दुकान की चाबी भी सौंपी गई थी। सभी दुकानदार दुकान संचालित भी कर रहे हैं। दुकानों का एग्रीमेंट करने के लिए प्रखण्ड सह कार्यालय से लेकर जिला तक की दौड़ दुकानदार लगा चुके हैं। पूर्व सांस...