औरैया, दिसम्बर 19 -- कंचौसी, संवाददाता। औरैया जिले में निजी क्षेत्र की यूएम पावर परियोजना एक बार फिर सुर्खियों में है। करीब 14 साल से लंबित 250 मेगावाट की इस परियोजना को लेकर कंपनी प्रबंधन और किसानों के बीच सहमति न बन पाने से मामला फिर खटाई में पड़ गया है। भूमि मुआवजा, नौकरी समेत अन्य मांगों को लेकर हरियाणा बुलाए गए सैकड़ों किसान बिना किसी नतीजे के बैरंग वापस लौट आए। इससे नाराज किसान अब आर-पार की कानूनी लड़ाई के मूड में हैं और उच्च न्यायालय जाने की तैयारी कर रहे हैं। सदर और बिधूना तहसील के सात राजस्व गांव ढिकियापुर, सूखमपुर, नौगवां, हरतौली, जमौली, कंचौसी और सेहुद की 400 एकड़ से अधिक भूमि पर गुरुग्राम (हरियाणा) की यूनिटेक मशीन लिमिटेड द्वारा प्रस्तावित यूएम पावर परियोजना वर्ष 2011-12 से लंबित है। इस परियोजना पर करीब दो हजार करोड़ रुपये से अधिक ...