संभल, दिसम्बर 7 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव बर्रई में शुक्रवार रात चोरों ने पांच बंद मकानों के ताले तोड़ लिए। चोर ताले तोड़कर लाखों का माल साफ कर ले गए। सुबह जानकारी होने पर ग्रामीणों ने चोरी की सूचना पुलिस को दी। गांव से बाहर एक खेत में कुछ बर्तन भी पड़े मिले। बर्रई निवासी प्रेम सिंह पुत्र श्रीराम चार दिन पूर्व अपने परिवार के साथ मकान बंद कर नोएडा काम के लिए गया था। शुक्रवार रात चोर गेट व चार कमरों के ताले तोड़कर शादी के बर्तन एक बक्सा, बहू के जेवर लेकर रफू चक्कर हो गए। घर में चोरी की सूचना पर पहुंची बेटी सोनम पत्नी अनिल ने बताया कि तीन माह पूर्व भाई की शादी हुई थी। जिसमें भाभी के नए कपड़े व कुछ सामान रखा हुआ था। माता-पिता के आने पर सही जानकारी मिल पाएगी। रामनिवास पुत्र रामकुमार अपना मकान का ताला बंद कर दूसरे मकान में रोजाना की तरह रात 8 ...