संभल, मई 31 -- नगर पंचायत गवां में लगभग 14 वर्षों पूर्व करोड़ों रुपये की लागत से बनी ओवरहेड पानी की टंकी आज तक सिर्फ एक बेजान ढांचा बनकर खड़ी है। पेयजल आपूर्ति का सपना लेकर बने इस ढांचे से अब तक एक बूंद पानी भी नगरवासियों को नसीब नहीं हुआ है, जबकि वार्ड 3 में स्थित इस टंकी पर करीब 1.5 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं। वर्ष 2012 से पहले जल निगम द्वारा शुरू की गई इस योजना का उद्देश्य नगर पंचायत क्षेत्र के 20 हजार से अधिक लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना था। लेकिन अफसोस की बात है कि दो वर्ष पूर्व इसका निर्माण पूर्ण हो जाने के बावजूद आज तक इसे नगर पंचायत को हस्तांतरित नहीं किया गया है। अधिकारियों की लापरवाही और उदासीनता का आलम यह है कि जहां यह ओवरहेड टैंक स्थित है, वहां अवैध कब्जे शुरू हो गए हैं और पशुओं को बांधने का अड्डा बन चुका है। टंकी क...